Devi Shree Prasad – Age, wife, Earning, Movies, Qualification Of Devi Shree Prasad ( DSP ) Biography In Hindi

दोस्तो अभी कुछ एक दो साल पहले तक हम अक्सर ये कहा करते थे कि जो फिल्मों के हिंदी वर्जन में गाने रखे जाते हैं या सीरियसली फिल्म को देखने का मजा खराब करने लगे हैं। और आज देखिए कि साउथ की म्यूजिक इंडस्ट्री एकदम से बूम पर आ चुकी है। लैंग्वेज बैरियर को तोड़कर साउथ के चारों ही भाषाओं के सॉन्ग्स पैन इंडिया के साथ साथ ग्लोबली रिकॉग्नाइज किए जा रहे हैं। इसी वजह से हमने अपनी बिहाइंड द कैमरा सीरीज के अंतर्गत राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के अलावा भी म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर्स पर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया है। पिछले article में हमने तमिल म्यूजिक इंडस्ट्री पर डोमिनेंस कर रहे अनिरुद्ध रविचंद्रन पर article डाला था। तो चलिए शुरू करते हैं। देवी श्री प्रसाद। कुछ लोग इन्हें डीएसपी कहते हैं तो कुछ लोग रॉक स्टार डीएसपी।

दोस्तों ये तेलगु इंडस्ट्री के मोस्ट प्रॉमिसिंग म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर तो हैं ही इसके अलावा इन्होंने कई सारी तमिल फिल्मों के लिए भी काम किया है। दोस्तों आज की तारीख में ये तेलगु इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड म्यूजिक कंपोजर हैं। एक कंपोजर के साथ साथ सिंगर, लिरिसिस्ट, परफॉर्मर, टीवी प्रेजेंटर और डांस कोरियोग्राफर भी हैं। ये एक बेहतरीन लाइव परफॉर्मर हैं और इनके लाइव शोज में हजारों की भीड़ झूम उठती है। इन्हें वोकल, कीबोर्ड, शहनाई, प्यानो, हारमोनियम, ड्रम्स, गिटार और वायलिन बजाने में महारत हासिल है। दोस्तों देवीश्री प्रसाद को आज किंग ऑफ आइटम नंबर कहा जाता है। इसके अलावा इन्होंने रोमांटिक, मेलोडियस, पॉप, रॉक, हार्ड रॉक और फोक सॉन्ग्स में भी अच्छी पहचान बनाई है। आज देवी श्री प्रसाद तेलगु इंडस्ट्री के म्यूजिक ट्रैंड की ब्रांड इमेज और आइकन माने जाते हैं। दोस्तों देवी श्री प्रसाद कभी भी अपने गाने और कंपोजिशन सेलेक्ट नहीं करते। इनकी तरफ से जितने भी गाने निकलते हैं वे चार्टबस्टर तो बनते ही हैं साथ ही साथ वे गाने कई सारे रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हैं।

इन्होंने लेफ्ट में अपने कैरियर की शुरुआत करी। आरडी हाउस में इन्होंने एक से बढ़कर एक जाबर गाने निकाले। इन आइटम नंबर्स ने तेलगु इंडस्ट्री में मास मसाला डांस नंबर्स का ट्रेंड ला दिया। हालांकि शुरुआत इनकी मेलोडियस सोल फुल गानों से हुई थी। इन्होंने उस बीच दर्जनों फिल्मों में लव सॉन्ग्स दिए। लेकिन डैडी मम्मी रिंगा रिंगा अंटे अमलापुरम डालो या लो मिर्ची और क्यू काका जैसे आइटम नंबर्स ने डीएसपी की ब्रैंड बिल्डिंग हाई वोल्टेज डांस नंबर्स के तौर पर कर दी। इनके गाने लोगों को डांस करने पर मजबूर कर देते हैं। तभी तो इनको किंग ऑफ आइटम नंबर्स कहा जाता है। हालांकि इसी ब्रांड बिल्डिंग के चलते डीएसपी के हेटर्स ये कहते हैं कि इनके गानों में इमोशन और मैच्योरिटी की कमी है। ये उस तरह के गाने बनाते हैं जिनको मां फिल्मों में फिल्माया जा सके और इससे मां ऑडियंस ही इंटरटेन होती है। मगर सच्चाई यह है कि इनके हेटर्स को यह देखना चाहिए कि इनके गाने तेलुगू से निकलकर तमिल और हिंदी में रीमेक होने लगे हैं। यह पावर है डीएसपी के म्यूजिक का जो खुद ब खुद यह प्रूव करता है कि इनके म्यूजिक का एक्रॉस इंडिया में कितनी डिमांड है। दोस्तों, डीएसपी के म्यूजिक को तमिल की कई सारी फिल्मों में रीमेक कराया गया है एवं हमारे भाईजान सलमान खान ने डीएसपी के दो गानों को अपनी फिल्मों में यूज किया है।

इसमें से एक है ढिंका चिका ढिंका चिका जो कि डीएसपी के गाने रिंगा रिंगा का रीमेक है जिसे कि अल्लू अर्जुन की मूवी आर्या टू से लिया गया है। वहीं दूसरा गाना है सीटी मार जिसे कि सलमान खान की मूवी राधे में यूज किया गया। एक्चुअल में यह गाना अल्लू अर्जुन की मूवी डीजे के चार्टबस्टर सॉन्ग सीटी मार का रीमेक था। इतना ही नहीं मैक्सिमम फिल्म में जो गाना था अंटे अमलापुरम एक्चुअल में इस गाने को भी अल्लू अर्जुन की फिल्म आर्या से लिया गया और आर्या फिल्म का म्यूजिक भी देवी श्री प्रसाद ने ही दिया था। इसके अलावा डैडी मम्मी जो गाना है इसे भी डीएसपी के म्यूजिक से ही उठाया गया है। एक्चुअल में इस गाने को तड़पती विजय की फिल्म बिल्लू में यूज किया गया था। इन गानों की सक्सेस इतनी बड़ी थी कि डीएसपी का नाम आते ही ये गाने हाईलाइट होने लगते हैं। शायद लोग इसी वजह से इनके करियर की स्टार्टिंग में बनाए हुए 16 फुल और मेलोडियस म्यूजिक को भूल जाते हैं। जो लोग डीएसपी की अदर साइड देखना चाहते हैं वे मिर्ची फिल्म का 2 जुलाई का मुथु खद गम का नोट न वो ओसान वेल्ली का निहारिका था। रकम का इस्तेमाल अस्थमा, मिस्टर परफेक्ट का चलि चलेगा और अद्भुत का चंद्रलेखा जैसे गाने सुन सकते हैं।

इन्होंने हंड्रेड प्लस फिल्मों में म्यूजिक दिया है जिसे इसलिए हम इस वीडियो में डिस्कस नहीं कर सकते। थोड़ा और ओल्ड में जाना चाहते हैं तो अब देवी वर्षा, वैंकी, आनंदम, कोलू सोखा, मालिनी मन्मथ फोडू और कदम जैसे फिल्मों के एलबम को चेकआउट कर सकते हैं। यहां डेफिनेटली सोल्ड, फुल और मेलोडियस म्यूजिक की डेफिनेशन बड़ी ही आसानी से समझ में आ जाएगी। इतना ही नहीं रिसेंटली रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में डीएसपी का ही म्यूजिक अंटे वामा से लेकर सामी, सामी और श्रीवल्लभ के सफलता साबित करने के लिए काफी है कि डीएसपी अपने में आखिर है कि लैंग्वेज बैरियर को तोड़कर इन फिल्मों के गानों ने नेक्स्ट लेवल की सफलता हासिल करी है। इतना ही नहीं डीएसपी ने इस फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक को भी स्कोर किया और इसी पीजीएम ने फिल्म के सीन्स को एन्हांस करने का काम किया। दोस्तों पुष्पा फिल्म का जो म्यूजिक एलबम था उसमें अलग तरह का वैरिएशन था। यह नॉर्मल एलबम से टोटली डिफरेंट था और इसके गानों की अपार सफलता ने डीएसपी को लेकर जो एक पैटर्न सेट था, उसके अगेंस्ट ने बहुत कुछ प्रूव कर दिया है। वैसे तेलगु इंडस्ट्री में डायरेक्टर सुकुमार और डीएसपी की जोड़ी कभी भी लेट डाउन नहीं करती। डायरेक्टर सुकुमार ने इनको लेकर यह कहा था कि उन्होंने एक बार डीएसपी को सिर्फ एक सिचुएशन बताई और उन्होंने मिनटों में गाना तैयार कर दिया था। डीएसपी। किसी भी सिचुएशन पर बड़ी ही आसानी से गाना तैयार कर देते हैं और यह उनका एक प्लस प्वाइंट माना जाता रहेगा। इसके अलावा देवी श्री प्रसाद और अल्लू अर्जुन के कॉम्बो का तेलगु इंडस्ट्री में जबरदस्त क्रेज है।

यह जोड़ी तेलगू इंडस्ट्री के मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाती है। इन दोनों ने साथ में दर्जनों चार्टबस्टर सॉन्ग दिए हैं जिनकी अपनी कल्ट फॉलोइंग है। इन गानों में अंटे अमलापुरम, रिंगा रिंगा सीटी मार, वॉयलेंट सॉन्ग, सुप्रीम मिर्ची और कम टू पार्टी से लेकर पुष्पा फिल्म के सभी गाने शामिल हैं। जब भी कभी अल्लू अर्जुन और देवीश्री प्रसाद साथ में आते हैं तो यह ऑडियंस के लिए बिगेस्ट ट्रीट होता है। वैसे तो हर म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर पर गाने चोरी करने या फिर ट्यून को कॉपी करने का आरोप लगता है, मगर हमारे डीएसपी पर तो खुद की ही टोन कॉपी करने का आरोप काफी लंबे समय से लगता आया है। वैसे हो भी क्यों ना, जब इंसान पास्ट में सैकड़ों फिल्मों का म्यूजिक दे चुका हो, हजारों गानें कंपोज कर चुका हो तो उनके काम में सिमिलैरिटी तो आ ही जाती है। यह ट्वंटी फोर सेवन अपने काम के प्रति डेडिकेटेड रहते हैं। यह इंडस्ट्री के मोस्ट बिजनेस म्यूजिक डायरेक्टर हैं। इनसे इतने गानों की डिमांड होती है कि यह बस कंटीन्यू काम ही किया करते हैं, जिसके लिए कहीं न कहीं से इंस्पिरेशन तो लेना होता ही है। अब यह अपनी ही ट्यून से इंस्पिरेशन ले रहे हैं, तो यह तो अच्छी ही बात है। वैसे, अगर आपको इनका डेडिकेशन लेवल बताऊं, तो दो हज़ार 15 में इनके पिता की डेथ हो गई थी। मगर इन्होंने ज्यादा समय नहीं लिया और यह बहुत जल्दी अपने काम पर दोबारा वापस आ गए।

ये अपनी रिस्पांसिबिलिटी को बहुत अच्छे से समझते हैं और अपनी बात की वैल्यू रखते हैं। इन्होंने जाने माने सिंगर अदनान सामी को साउथ में ब्रेक दिया। तेलगु इंडस्ट्री में अक्सर ही इनका कंपैरिजन एस्थमा से किया जाता है। इनके फैंस एक दूसरे को हमेशा क्रिटिसाइज किया करते हैं। मगर ऑन द अदर हैंड देवीश्री प्रसाद और एस थमन बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोस्तो, डीएसपी ने मेगास्टार चिरंजीवी सर की फिल्म शंकर तथा एमबीबीएस में म्यूजिक दिया था। इनके काम से खुश होकर मेगा स्टार ने इन्हें एक वॉच गिफ्ट करी थी। इन्होंने उस घड़ी को इतने लंबे समय तक पहने रखा कि बाद में खुद मेगास्टार चिरंजीवी सर ने रिप्लेसमेंट के लिए इन्हें दूसरी गाड़ी भी गिफ्ट करें ताकि ये बदल बदल कर पहन सकें। वैसे देवी श्री प्रसाद का पूरा नाम है। गोड थी देवी श्री प्रसाद। आमतौर पर श्री प्रसाद इनका रोजमर्रा में लिया जाने वाला नाम था। ये तो देवी जो इनकी पहली फिल्म थी, उसकी सफलता के चलते इन्होंने देवी सबको अपना परफेक्ट बना ली। वैसे देवी श्री प्रसाद का जन्म 2 अगस्त को वेध रुप का आंधप्रदेश में हुआ था। ये एक तेलुगु स्पीकिंग फैमिली में जन्मे थे जोकि मद्रास में रहने लगे थे। इनके पिता का नाम है जी। सत्यमूर्ति।

ये तेलुगु इंडस्ट्री के एक फेमस राइटर थे और इन्होंने कई सारी पॉपुलर फिल्मों की कहानी लिखी है। इसमें देवता और कैदी नंबर 786 जैसी बड़ी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। वहीं डीएसपी की माताश्री का नाम है शिरोमणी। ये कुल तीन भाई बहन हैं। जहां इनसे छोटे इनकी एक बहन और एक भाई भी है। बहन की बात करें तो इनकी बहन का नाम है पद्मिनी प्रिया और इनके भाई का नाम है सागर। आगे चलकर अपने कई सारे एलबम में देवी श्री प्रसाद ने अपने भाई को प्लेबैक सिंगर मौका दिया। बहरहाल डीएसपी की अब सिंगिंग मद्रास से हुई। इन्होंने एम। वेंकट सुब्बाराव स्कूल टी नगर से अपनी पढ़ाई पूरी करें। स्कूल के दौरान से डीएसपी की म्यूजिक के प्रति अलग ही रुचि पैदा हो गई। यह अक्सर ही इलैया राजा के गाने सुना करते थे और आज भी उन्हें अपना आइडियल मानते हैं। इनफैक्ट। इतना ही नहीं इन्होंने अपने स्टूडियो में इलैया राजा की एक बड़ी सी फोटो फ्रेम कराकर रखी है। बहरहाल, डीएसपी को पहला मौका एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण की तरफ से मिला। दोस्तों एसपी चरण ने अपने म्यूजिक एल्बम डांस पार्टी में एक सिंगल गाने के लिए डीएसपी के साथ क्लैप किया था।

आगे चलकर साल 1999 में इन्हें देवी फिल्म में म्यूजिक देने का मौका मिला। फिल्म का एल्बम चार्टबस्टर रहा और फिल्म के गानों ने धूम मचा के रख दिया। इनफैक्ट फिल्म के तमिल वर्जन में भी देवीश्री प्रसाद ने ही काम किया था। इसके बाद से इनकी वो जर्नी स्टार्ट हुई कि फिर इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इन्होंने आनंदम सोन थम खद गम, वर सम आर्या मांस और नो ठानते नैनो धंसना जैसी फिल्मों से खुद को प्रूव किया। आज ये हंड्रेड प्लस फिल्मों में म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं और इंडस्ट्री में टॉप पर बैठे हुए हैं। इन्होंने सैकड़ों गाने गाए हैं, लिरिक्स भी लिखे हैं और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं। इनको नौ फिल्मफेयर अवॉर्ड, आठ सिनेमा अवॉर्ड और आठ संतोष अवार्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा भी और भी सारे अवॉर्ड्स को मिलाकर ये सिक्सटी प्लस अवॉर्ड जीत चुके हैं। तो दोस्तों ये रहा डीएसपी यानी की देवी श्री प्रसाद पर हमारा एक डेडिकेटेड आर्टिकल। अब चलिए कुछ और सवालों के जवाब जान लेते है जो लोगों ने काफी बार पूछा है।

Que.1 – Who is the wife of music director DSP?

Ans. – He Is Unmarried.

Que. 2 – What is the qualification of Devi Sri Prasad?

Ans. -Devi Sri Prasad, the renowned Indian music composer, singer, and lyricist, attended **Sir M. Venkata Subba Rao Boys High School** in Chennai for his schooling. He holds a **Bachelor of Business Administration (BBA)** degree³⁴. Known for his work predominantly in Telugu and Tamil cinema, Devi Sri Prasad has made significant contributions to the music industry and is celebrated for his talent and achievements¹.

Que. 3 – How much does Devi Sri Prasad earn?

Ans. – Devi Sri Prasad’s revenue is $22.2K in 2021. Rs 3-3.5 crore

Que. 4 – Who is the wife of DSP brother?

Ans. – Mounica sagar

Que. 5 – what is the age of DSP?

Ans. – 44yrs

Que. 6 – Who is the guru of DSP?

Ans. – Mandolin Srinivas

Que. 7 – Dsp Full Name ?

Ans. – Devi Shree Prasad.

Que. 8 – How much does DSP charge per movie?

Ans. -Rs 8 crores including GST

Que. 9 – Which was the first Telugu movie of DSP?

Ans. – Devi ( 1999 )

Sharing Is Caring:

Leave a Comment